Eyebrow की Style में खुद को महारथी समझते है | #amazingfacts #Top12Eyebrow_fashion @R Sonu Vlogs
फ़ैशन (Fashion) की दुनिया दिन ब दिन बदलती जा रही है. कोई अपने कपड़ों के साथ एक्सपेरिमेंट करता दिखता है, तो कोई अपने चेहरे पर ऊल-जुलूल चीज़ें लगवाने से बाज़ नहीं आता. चेहरे पर भी लोग अलग-अलग प्रकार की डिज़ाइनरगिरी दिखाने लगे हैं. होंठ, आंख, नाक, कान समेत चेहरे का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं बचा है, जिसके साथ फ़ैशन के नाम पर छेड़छाड़ ना की गई हो. क्या आपने किसी व्यक्ति की अजीब भौंहे देखी हैं? अगर नहीं, तो तैयार हो जाइए, फ़ैशन के नाम पर आईब्रो से उधम काटने वाले महारथियों की तस्वीरें सिर्फ़ और सिर्फ़ हम आपके लिए ही लेकर आए हैं.
Comments
Post a Comment