Posts

Showing posts from October 3, 2022

तस्वीर में हँसता हुआ चेहरा ढूंढ के निकाले Optical illusion Photos

Image
Optical Illusion: साधारण जैसे नजर आ रही इस तस्वीर में सामने हंसता हुआ इंसानी चेहरा छिपा है, मगर कोई दस सेकंड में खोजकर दिखा दे मान ले उसका  दिमाग है तस्वीर में है हंसता हुआ इंसानी चेहरा सामान्य सी नजर आ रही इस तस्वीर में चार लोग दो अलग-अलग नाव की सवारी का लुत्फ उठा रहे हैं. पहली नजर इसमें कुछ खास नजर नहीं आता मगर ध्यान से देखने में तो इसमें एक रहस्य छिपा है. दरअस तस्वीर में कहीं एक इंसान का हंसता हुआ चेहरा भी है. मजेदार है कि इंसानी चेहरा नजर के सामने ही है मगर मजाल है कोई उसे खोजकर दिखा दे. अगर आप भी खुद को जीनियस या तेज दिमाग वाला समझते हैं तो दस सेकंड के भीतर उस चेहरे को खोज निकालिए. अगर दिए गए समय में हंसते हुए इंसानी चेहरे खोज लिया है तो आपका दिमाग सचमुच गोली की रफ्तार से काम करता है जो चीजों को हल करने में माहिर है. हालांकि अभी तक तस्वीर में हंसता हुआ इंसानी चेहरा नहीं खोज पाए हैं तो परेशान बिल्कुल ना हों. बड़ी तादाद में लोग इसे हल करने में कर पाएं हैं. इस तस्वीर में देखे हँसता हुआ चेहरा हमे उम्मीद है की आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा हमारे YouTube चैनल को सब्स्क्राइब करें Subsc...

अयोध्या का राम मंदिर जैसा बना दुर्गा पंडाल मारवाड़ी पाठशाला भागलपुर बिहार में Shri Ram mandir Bhagalpur marwari paathshala bhagalpur bihar

Image
  वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 👉 Watch Video दुर्गा पूजा 2022 भागलपुर के मारवाड़ी पाठशाला मैदान में अयोध्या के श्री राम मंदिर की तैयारी हो चुकी hqi 20 से 25 लाख रुपये हो चुके है खर्च। 15 कारीगर काम किया पंडाल निर्माण । 45 दिनों में तैयार हुआ पंडाल। इस बार नवरात्र पर सबसे खास आकर्षण होगा जुबक संघ मां दुर्गा पूजा समिति का पंडाल। मरवाड़ी पाठशाला में इस बार अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर की आकृति का पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसके लिए पश्चिम बंगाल के दक्षिणी 24 परगना से कारीगर बुलवाए गए हैं। पंडाल निर्माण में जुटे प्रद्यूत नस्कर ने कहा कि  पंडाल निर्माण पर लगभग 20 से 25 लाख रुपये खर्च होंगे। 15 कारीगर पंडाल निर्माण में जुटे हुए हैं। पास ही खड़े प्रद्यूत नस्कर के पुत्र तन्मय नस्कर ने कहा कि दक्षिणी 24 परगना के आधे दर्जन गांव के 12 हजार लोगों का मुख्य पेशा पंडाल निर्माण ही है। हमलोग दुर्गा पूजा के अलावा भी अलग अलग इवेंट पर पंडाल निर्माण का काम करते हैं- जैसे मेला, शादी-विवाह समारोह आदि। कोरोना इफैक्ट से हमलोग अब नहीं उबर सके हैं। पहले लगातार वर्क आर्डर मिलता था। अब क...