नींबू-मिर्ची लटकाना, आँख फड़कना इन सब का कारण क्या है What is the reason behind hanging lemon chilli
हम भारतीय बहुत से अंधविश्वासों को मानते हैं. कुछ तो बेहद अजीबो-ग़रीब होते हैं, जिनके पीछे का कोई कारण समझ नहीं आता है. मगर हमारी खोपड़ी में ये बचपन से ऐसे डाल दिये जाते हैं कि ताउम्र हम इन्हें डर के चलते मानने पर मजबूर हो जाते हैं. आपने भी बहुत से अंधविश्वासों को सुना ही होगा. कुछ पर आप हंस दिए होंगे और कुछ पर न चाहते हुए भी यक़ीन करते होंगे. अब जैसे किसी बिल्ली का रास्ता काटना आपके लिए पनौती ले आएगा. या फिर रात को नाख़ून काटने से भूत आपको परेशान करेगा, वगैरह-वगैरह...
1. नींबू-मिर्ची टांगने से क्या होता है
2. अंतिम संस्कार के बाद क्यों नहाना चाहिये
3. रात में नाख़ून काटने से क्या होता है
4. श्राद्ध तक खाना क्यों नहीं बनाना चाहिए
5. एग्ज़ाम से पहले दही-चीनी खाने से क्या होता है
6. शीशा टूटना शुभ होता है या अशुभ
7. आंख फड़कना शुभ होता या अशुभ
8. काली बिल्ली का रास्ता काटना शुभ होता है या अशुभ
Comments
Post a Comment