ख़ौफ़ खाते हैं क़ैदी तिहाड़ जेल के इस जेलर की Tihar Jailer Body Look

 



तिहाड़ जेल इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इन दिनों 'तिहाड़ जेल' का एक ऑफ़िसर सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है. इनका नाम दीपक शर्मा (Deepak Sharma) है. तिहाड़ जेल के अंदर 9 अलग-अलग जेल हैं. इनमें से जेल नंबर 3 की कमान 'असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट ऑफ़ पुलिस' दीपक शर्मा के हाथ में है. दीपक इसलिए भी मशहूर हैं क्योंकि वो प्रोफ़ेशनल बॉडीबिल्डर हैं. वो काम के साथ-साथ अपनी फ़िटनेस का भी काफ़ी ख़याल रखते हैं.  


दीपक शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि, साल 2009 में वो दिल्ली पुलिस में भर्ती हुये थे. इस दौरान जब उन्होंने सलमान ख़ान की फ़िल्म 'दबंग' देखी तो दीपक ने भी उनके जैसी पर्सनैलिटी पाने के लिए बॉडी बनने का फ़ैसला किया.  

Comments

Popular posts from this blog

बैगा जनजाति के लोग जंगल को बचाने के लिए पेड़ों को भाई-बहन क्यों बनाया इस जनजाति की दिलचस्प कहानी

सती बिहुला बाला लोखिंदर का घटना स्थल एवं इतिहासिक स्थान बंगाली टोला चम्पानगर भागलपुर

15 सेकंड का वीडियो देखे प्रतिदिन कमाएं एक हजार