देवघर जाते वक्त बोल बम बोले या ऊ नमः शिवाय फायदा किसमें

कांवर लेके ऊँ नमः शिवाय बोले या बोल बम फायदा किसमें


अक्सर आपने देखा होगा हर साल सावन में लोग देवघर बाबा धाम जल चढ़ाने जाते है और रास्ते में बोल बम का नारा लगाते जाते है बोल बम का शब्द सिर्फ साल मे एक बार वो भी सावन के महीने मे ज्यादा बोला जाता है अब ऐसे मे सवाल ये है बाबा धाम देवघर जाते वक्त बोल बम बोलने मे फायदा है या ऊ नमः शिवाय आपने देखा होगा सुना होगा हर मंत्र पूजा पाठ मे ऊ का प्रयोग होता है और जब भगवान शिव जी का कोई उपासना करता है तो उन्हे ऊ नमः शिवाय जप करने को कहता है बोल बम नही बोलने को कहता जब की


 बोल बम भी भगवान शिव का ही शब्द है भक्त जब कावर लेके देवघर जाता है तब वो देवघर तक एक लाख से ऊपर बोल बम का नारा लगा चुका होता है लेकिन बोम बम के शब्द मे इतना फायदा नही जितना ऊ नमः शिवाय बोलने मे है बोल बम शब्द सिर्फ रास्ते को आसान बनाने के लिए है ताकि थकावट का पता ना चले और ओम नमः शिवाय बोलने से एक तपस्या जैसा फल मिलता है ओम नमः शिवाय भगवान शिव तक और पूरे Brhmand मे गूंजता है औत् ओम नमः शिवाय से हमारे शरीर मे कंपन होता है जिससे कई ऊर्जा का निर्माण होता है और हमारे शरीर की कई बिमारी ठीक भी होती है 

 

Comments

Popular posts from this blog

बैगा जनजाति के लोग जंगल को बचाने के लिए पेड़ों को भाई-बहन क्यों बनाया इस जनजाति की दिलचस्प कहानी

15 सेकंड का वीडियो देखे प्रतिदिन कमाएं एक हजार

आँखे क्यों लाल हो रही लोगो conjunctivitis Virus