50 हजार रुपया किलो मिठाई की किमत | #lucknowsweet #Amazingsweets
50 हजार रुपया किलो मिठाई की किमत | #lucknowsweet #Amazingsweets
लखनऊ में 50 हज़ार रुपये किलो बिकती है भारत की सबसे महंगी मिठाई, विदेश से भी आते हैं ऑर्डर
इसका एक पीस 10 ग्राम का होता है.
सबसे पहले इस मिठाई की क़ीमत आपको बता देते हैं. ये मिठाई सिर्फ़ लखनऊ की एक दुकान पर मिलती है जिसका नाम है छप्पन भोग. इस मिठाई का रेट 50 हज़ार रुपये प्रति किलो है. इसका नाम भी है ख़ास, एक्ज़ॉटिका (Exotica), जो पूरी दुनिया में फ़ेमस हो चुकी है.
नवाबों के शहर लखनऊ में मिलने वाली इस मिठाई को 24 कैरेट गोल्ड और दुनियाभर से आए महंगे ड्राईफ़्रूट्स की मदद से बनाया जाता है. इसमें साउथ अफ़्रीका के मैकाडामिया नट, किन्नौर के पाइन नट, ईरान के मामरा बादाम, यूएसए की ब्लूबेरी, अफ़गानिस्तान का पिस्ता, टर्की का हेज़लनट और कश्मीर की केसर डाली जाती है. इसके एक किलो के बॉक्स में 100 पीस होते हैं. इसका एक पीस 10 ग्राम का होता है. (Exotica Sweet)
Comments
Post a Comment